यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले खड़ित पुल के समीप रोडबेज बस अनियत्रित होकर खाई में पलटने से भीषण हादसा हुआ है, करीव 50 लोग से अधिक बस यात्री घायल हुए है, बाइक सवार को बचाने में बस बेकाबू हुयी थी।
जसराना क्षेत्र के पुल खडीत के पास नगला राजाराम पर एटा से आ रही शिकोहाबाद डिपो की बस पलटी बस में सवार कई लोग घायल हो गए थाना पुलिस सहित प्रशासनिक लोग भी मौके पर पहुंचे घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना भेजा ग्रामीणों ने बताया एक बाइक सवार को बचाने के दौरान रोडवेज अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई चिक पुकार मचाते ही आसपास खेतों में काम कर रहे किसने की भीड़ जुट गई और बस में सवार लोगों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकल गया सब कुशल सवारियों को निकलते हुए घायलों को पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सहायता से उपचार के लिए भेज दिया गाली मत रही रोडवेज में सवार सभी लोग सहकुशल रहे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा रोडवेज बस खाई में चारों पहिए ऊपर हुए और सवारियां सकुशल रही ।