डिंपल यादव के साथ मैनपुरी पहुँचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव लोकसभा चुनाव का मोर्चा सम्भाल रहे है सांसद
प्रदेश में बीजेपी कैसे हारेगी इस बात को अखिलेश यादव से ज़्यादा कोई नहीं जानता ।
गाज़ीपुर से प्रत्याशी बनाने पर धर्मेंद्र यादव ने बताया वो पुराने नेता है और इस बार भी जीत कर अखिलेश यादव के हाथो को मज़बूत करेंगे ।
राज्य सभा में क्रॉस वोटिंग करने वालो को बीजेपी ने गिफ्ट पेकेज़ दिया था समाजवादी लोगो के पास नहीं था इस लिए क्रॉस वोटिंग की ।
इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक तोर से जीतेगा और बीजेपी के विजय रथ को रोकेगा धर्मेंद्र यादव ।
अखिलेश यादव को मालूम है कि कौन प्रत्याशी कहा से जीतेगा उसके हिसाब से प्रत्याशी का चयन हो रहा है ।
नेता जी के समय से सीबीआई सहित कई एज़िंसी लगी रही यह राजनैतिक प्रेरित नोटिस है ।
हम अभी वेटिंग में है जहां से पार्टी हमको चुनाव लड़ाएगी हम मज़बूती के साथ चुनाव लड़ कर विजय हासिल करेगे।