एटा पुलिस लाइन के स्टेडियम में बैठी ये भीड़ किसी क्रिकेट मैच के दर्शक नहीं वरन विभिन्न अपराधों में फरार वारंटी हैं जिन्हे एटा पुलिस ने लोक सभा चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए गिरफ्तार किया है।
एटा पुलिस ने एक ही दिन में 121 फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार करने का बनाया आरोप।
चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए एटा पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा।
एटा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर 121 वारंटियों को गिरफ्तार किया।
एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है और वारंटियों और फरार अपराधियों की गिरफ़्तारी कर उनको जेल के सीखंचों के अंदर भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ये अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा।