मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद आजमगढ़ पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, हम एनडीए के साथ है एनडीए चुनाव जीतेगा, विपक्ष के पास कोई ताकत नहीं, सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली पर दिया जवाब फिर वही घुटना टेक दिया,साथ ही धनंजय सिंह पर कहा कोर्ट का मामला है।
आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों अपने जोर आजमाइश में लगी हुई है सभी अपने दलों की बैठक व चौपाल के माध्यम से जब जगह-जगह लोगों से मिल रहे हैं इसी क्रम में मंत्रिमंडल में शामिल हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का आजमगढ़ द्वारा हुआ, ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए के साथ रहने और चुनाव जीतने की बात करते हुए कार्यकर्ताओं, लोगों के बीच मुलाकात की वह विपक्ष पर भी जमकर बोले उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ताकत नहीं है कि वह चुनाव लड़ सके उनके पास कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष खत्म हो चुका है। हाल में ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन किए शाह आलम गुड्डू जमाली पर उन्होंने कहा कि जिनके पास स्वाभिमान ना हो ईमान ना हो, उन्होंने फिर वही घुटने टेक दिया,जौनपुर से सांसद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है उसे पर कोर्ट फैसला करेगा।