पूर्व सीएम अखिलेश आज संभल में, डॉ. बर्क को पहुँचे श्रद्धांजलि,
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर प्रतिक्रिया दी कहा की मंत्री ही नाम के रहेंगे उनको सचिव भी तलाशना करना पड़ेगा जब तक तलाश आएंगे तब तक आचार संहिता लग जाएगी। भारतीय जनता पार्टी पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- मंत्री बस मंत्री बने रहेंगे, काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनको पत्रकार पत्रकार वोट चुनाव जितने का वादा करे और वोट दिला सकता है तो वह पत्रकार को भी मंत्री बन सकते हैं। अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी 400 सीट जीतने नहीं हारने की तैयारी कर रही है।.डॉक्टर शफीकुर्ररहमान बर्क के दसवें पर पहुंचे अखिलेश ने कहा कि अभी तो बहुत कुछ बाकी है बहुत कुछ तैयारी है....... संभल डॉक्टर शफ़ीक़ उर रहमान वर्क ने सच्ची और ईमानदारी राजनीति की है उन्होंने उनका उनकी मोहब्बत हमने देखी है समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही थे।संभल लोकसभा सीट से जल्द नाम का ऐलान करने की बात भी कहीं।डॉ. बर्क के निधन के बाद उनके पोते कुंदरकी से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही है लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी का जल्द ऐलान होगा।अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ी लड़ाई इस बार देश में होने जा रही है वह संविधान को बचाने की है. बाबा साहब ने जो संविधान दिया वह सबको बराबर का हक और सम्मान देता है।सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी आपकी भावनाओं को समझती है, डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की सियासी विरासत को उनका परिवार ही संभालेगा. आप लोग चुनाव की तैयारी करो कोई कमी न रहने पाए. अखिलेश यादव के इशारे के बाद माना जा रहा है कि बर्क के विधायक पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिल सकता है।
