7 साल की मासूम बालिका के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, बदमाश के पैर में लगी गोली
यूपी के फ़िरोज़ाबाद में योगी की पुलिस ने रेपिस्ट आरोपी को अबू हुरैरा स्कूल के पास से मुठभेड़ दबोचा,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, पुलिस की मानें तो 25 मार्च को आरोपी ने 7 साल की मासूम बालिका के रेप की घटना को अंजाम दिया था
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पहले कह दिया था, बहन बेटी को छेडेगो तो पुलिस अगले चौराहे पर हिसाव कर देगी है, ऐसा ही यूपी के फ़िरोज़ाबाद में पुलिस ने कर दिया,बुधवार की देररात करीव एक बजे थाना रामगढ पुलिस ने अबू हुरैरा स्कूल के पास से जाकिर नामक आरोपी को दबोचा है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा ऒर जिन्दा ऒर खोका कारतूस बरामद किये है, पुलिस की मानें तो 25 मार्च को जाकिर ने एक साथ साथ मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया था,थाना रामगढ़ ऒर sog पुलिस की भनक लगी थी की रेपिस्ट अबू हुरैरा स्कूल के पास छुपा है, पुलिस ने घेरबंदी कर दी, इसी बीच बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा तमंचा ऒर कारतूस बरामद किये है ।
