जयाप्रदा को मिली कोर्ट से राहत,
जयाप्रदा के जारी हुए वारंट कोर्ट ने लिए वापस,
जयाप्रदा ने वारंट रिकॉल करने के लिए लगाया था प्रार्थना पत्र,
कोर्ट ने जयाप्रदा के प्रार्थनापत्र को किया मंजूर,
20 हज़ार के 4 जमानती के साथ किया मंजूर,
अब हर तिथि पर कोर्ट में मौजूद रहेंगी जयाप्रदा,
आचार संहिता उलंघन के दो मामलों में जारी हुए थे NBW वारंट,
करीब 7 बार जयाप्रदा को जारी हो चुके थे रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट से NBW वारंट,
जयाप्रदा को कोर्ट पिछली तारीख पर फरार कर चुका था घोषित,
फरार घोषित करने के बाद आज कोर्ट में पेश हुई थी जयाप्रदा,
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उलंघन के मामले हुए थे दर्ज,
अब 6 मार्च को होगी अगली सुनवाई,
रामपुर के MP,MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट का मामला,