आज दी सिटी मोंटेसरी स्कूल बस्ती मे होली पर्व विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी विद्यालय के सभी अध्यापक गण के साथ विद्यालय के सभी बच्चों ने होली का पर्व परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा उपरांत हर्षोल्लास के साथ मनाया सभी कक्षाओं के बच्चों ने आपस में अपने सभी मित्रों को एक दूसरे को रंग अवीर गुलाल लगाकर साथ ही अपने सभी गुरुजनों को अवीर गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्रबंधक अनूप खरे ने नर्सरी एलकेजी यूकेजी के बच्चों को उपहार स्वरूप पिचकारी प्रदान किया तत्पश्चात सभी बच्चों को दीपावली की मिठाई खिलाई गई एवं होली की सभी बच्चों को बधाई दी गई तत्पश्चात सभी बच्चों ने होली गीत पर डांस कर होली का उत्सव झूम झूम कर मनाया। विद्यालय के हेड बॉय आलोक श्रीवास्तव एवं हेड गार्ड पायल पांडे डिप्टी हेड बॉय प्रशांत चौधरी और डिप्टी हेड गर्ल सृष्टि सिंह ने सभी बच्चों को एवं अपने सभी मित्रों को अमीर गुलाल लगाकर बधाई दिया एवं अपने गुरुजनों को अबीर गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों में संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव श्री राम यादव सूरज श्रीवास्तव संतोष पांडे विमल सिंह समिता अस्थान शशि कला सिंह अहाना पांडे दानिश रजा पल्लवी मिश्रा जानवी दीपिका श्रीवास्तव शिवांगी यादव सोनाक्षी गुप्ता विनीत मिश्रा ऋषभ श्रीवास्तव शिखा सिंह मुस्कान मद्धेशिया अनीशा डांग एनी बेसेंट टिग्गा अनुपा धनवार हिमांशी पांडे अखिलेश अग्रहरि शिव शंकर श्रीवास्तव धर्मेंद्र त्रिपाठी कुमार आनन्द कृतिका मिश्रा नीलम यादव अंजू सिंह आशीष कुमार आदि सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

