झांसी में नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने ही नगर के पार्षदों पर कराया मुकदमा दर्ज।
खबर झांसी के मऊरानीपुर नगर पालिका से है। जहां बोर्ड की मीटिंग के दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ तीन पार्षदों द्वारा अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बताया गया है कि मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास अपने पार्षदों के साथ बोर्ड की मीटिंग में मोजूद थी। तभी तीन पार्षदों द्वारा मीटिंग के दौरान अभद्रता और शोर शराबा शुरू कर दिया। जिसका अन्य पार्षदों द्वारा विरोध किया। वही अध्यक्ष के दौरान समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता कर दी। जिसकी शिकायत पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने कोतवाली पुलिस को दी। और पुलिस ने पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।।