झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बड़ा झोल पत्रकारों के कमरे में खोली पोल, पहले शादी में जीजा संग साली तो अब दुल्हन ने अपने ही हाथ से अपनी मांग भर डाली।
झांसी में इन दिनों मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में गड़बड़ी रुकने का नाम नही ले रही है। पूर्व में चल रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भी बड़ा फर्जी बाद सामने आया था जिसमें पहले शादी में जीजा संग साली थी तो अब दुल्हन ने अपने ही हाथ से अपनी मांग भर डाली। किसी ने खुद से भर ली मांग तो किसी ने नहीं लिए सात फेरे... झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फिर फर्जीवाड़ा।
यूपी के झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक बार फिर फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां किसी दुल्हन ने खुद से अपनी मांग भर ली तो किसी ने सात फेरे ही नहीं लिए. उनमें से कई ने बताया कि उनकी शादी अगले महीने होगी तो किसी ने कहा कि हम धूमधाम से शादी करेंगे।
यूपी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. झांसी में एक बार फिर इस योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस दौरान किसी दुल्हन ने खुद से मांग भर ली तो किसी ने सात फेरे ही नहीं लिए. इसके साथ ही शादी के दौरान कहीं भी मंडप नजर नहीं आया।