Type Here to Get Search Results !

बहन की हरकत पर नाराज भाई ने मार दी गोली

प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने सगी बहन को मारी गोली 

कासगंज स्थित हज़ारा नहर के पानी मे फैंककर फिर मारी दो गोलियां



खबर यूपी के जनपद कासगंज से है जहाँ सगा भाई और मामा ही लड़की की जान का दुश्मन बन गया, फ़ोन पर अपनी बहन को उसके प्रेमी से बात करते देख उसके साथ पहले की जमकर मारपीट उसके बाद हत्या की योजना बनाकर उसे मौत के घाट उतारने की पूरी तैयारी कर ली। भाई और मामा ने ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम देने के लिए लड़की को मामा द्वारा बहती हज़ारा नहर में फेकने का मामला उजागर हुआ है।


दरअसल घटना में पीड़ित लड़की की जान बच गई है और उसने पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी है। नोएडा के सेक्टर 115 में रहने वाली पीड़ित लड़की अनजान युवक की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची लड़की ने जो दास्तान पुलिस को सुनाई तो पुलिस वाले भी हैरान हो गए। लड़की ने बताया कि उसका सगा  भाई ही उसकी जान का दुश्मन बन गया है। उसने मुझे अपने प्रेमी से फोन पर बात करते देख लिया था जिसके बाद घर में मेरे साथ मारपीट की गई किसी तरह घर से निकलकर बुलंदशहर स्थित अपनी नानी के घर पहुंची तो वहाँ पहुंचकर मुझे कहा कि अब कोई बात नही है मम्मी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है तुम घर चलो। मुझे दूसरे मामा के साथ थार गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी जब चलने लगी तो फिर गूगल मैप से देखा कि सड़क के किनारे कहा पर नहर या नदी बह रही है जब मैंने पूछा तो बोल दिया कि कासगंज रिश्तेदार के यहाँ चल रहे हैं। पांच घन्टे तक गाड़ी चलाने के बाद मेरे मामा और भाई मुझे कासगंज लाए जहां से वापसी पर नहर के पास गाड़ी खड़ी कर ली और जबरन मुझे नीचे उतारकर मामा गोली मारी और फिर नहर के पानी में फेंक दिया।


वही इतने के बाद भी वो नही रुके और बहते पानी में मेरे दो गोलियां और मारी जो मुझे नही लगी किसी तरह में किनारे पर पहुंची और वहां से नहर की पटरी पर पैदल ही आ रही थी रास्ते मे मुझे एक युवक मिल गया जिससे गुहार करने पर में पुलिस स्टेशन पहुंची हूँ,जहां से मुझे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मेरे पिता का देहांत पूर्व में ही हो चुका है। भाई जिम पर कार्य करते हैं और माँ ब्याज का काम करती है। मेरे साथ हुई घटना बिल्कुल सत्य है और पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है। मामले में पीड़ित हाई स्कूल की छात्रा बताई जा रही है। नोयडा के सेक्टर 115  की रहने वाली है। पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच में जुट गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad