Type Here to Get Search Results !

होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल

 एपीएनपीजी कालेज में छात्रों ने मनाया होली समारोह

एपीएनपीजी में एनएसयूआई ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
एपीएनपीजी कालेज में छात्रों ने अबीर गुलाल लगाकर साथियों को दी पर्व की शुभकामनायें



बस्ती, 23 मार्च। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से ए.पी.एन. पी.जी. कालेज परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया। छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और गले मिलकर उन्हे शुभकामनायें व हार्दिक बधाइयां दी। उमाशंकर त्रिपाठी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने कहा होली हर्ष उल्लास का पर्व है। अमीर गरीब सभी एक रंग में रंग जाते हैं, वह रंग होता है अनेकता में एकता का, असमानता में समानता का।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने समारोह में पहुंचकर छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कहा होली मोहब्बत का पैगाम लेकर आती है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा होली रिश्तों में प्रगाढ़ता लाती है, सभी भेदभाव भुलाकर एकुजटता का संदेश देने वाले इस पर्व को सभी को मिलकर मनाना चाहिये, इससे पर्व का उत्साह कई गुना बढ़ जाता है। उन्होने सभी को पर्व की शुभकामनायें दीं। उमाशंकर त्रिपाठी ने कहा कालेज में होली का पर्व मनाये जाने की स्वस्थ परंपरा है। इस दिन छात्र छात्रायें सभी प्रकार के मनमुटाव भुलाकर एकजुटता का परिचय देते हैं। उन्होने कहा आज कालेज परिसर में आई छात्राओं संग नियंन्ता मंडल द्वारा की गई अभद्रता दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्राओं से बेहूदे सवाल पूछकर उन्हे अपमानित किया गया और कालेज परिसर से अपमानजनक तरीके से भगाया गया। छात्रा इसका जवाब देंगे। आयोजन को सफल बनाने में अर्पित पाठक, अमितेश यादव, शिवेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, कृष्णा शुक्ला, दूधनाथ पटेल, शुभम निषाद आदि का योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad