सपा सांसद डिंपल यादव का बयान।
एमएलसी पद से आलोक शाक्य की टिकट कटने पर शाक्य मतदाता को नाराजगी पर बोली डिंपल यादव।
कोई शाक्य मतदाता नाराज नहीं आलोक शाह के हमारे पार्टी के मजबूत स्तंभ है।
सपा से बृजभूषण सिंह की टिकट की चर्चा पर बोली डिंपल यादव।
चर्चाएं चल रही है कौन कहां से चर्चा चल देता यह आप सब लोगों को पता है
बीएसपी से गठबंधन पर बोली डिंपल यादव।
जो गठबंधन होना था वह हो चुका है मुझे कम लगती है गठबंधन की बात।
मैं समझती हूं संविधान को बचाने की लड़ाई है जो सभी पार्टियां संविधान बचाने के पक्ष में है स्वतंत्रता को बचाने के पक्ष में वह सब पार्टियां एक साथ आ चुकी है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी।
मैनपुरी केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने पर बोली डिंपल यादव मैं समझती हु कोई चुनौती नही होगी यह को जमता बहुत जागरूक हे वह जानती है कि किसने मैनपुरी में सबसे ज्यादा काम कराया है लोगों को पता है कि वह किस शासन में संपन्न थे और खुश थे।एजेंसी द्वारा सर्वे कराए जाने पर बोली डिंपल यादव
जिसके पास ज्यादा पैसा है वह सर्वे कर रहे हैं
जितनी भी डेवलप कंट्री है वह सब वैलेट पेपर से चुनाव कर रही है तुम्हें समझता हूं सरकार को भी वैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए।।