Type Here to Get Search Results !

लापता सांसद का बैनर लगने से मची खलबली,जमकर हो रहा वायरल

 हमीरपुर महोबा तिंदवारी सांसद के खिलाफ लापता सांसद की फेसबुक पर रील और पोस्ट जोरदार वायरल




 हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र के सांसद को लेकर फेसबुक पर पेज बनाकर रील और पोस्ट वायरस की जा रही है. पोस्ट में संसद को लापता सांसद का पोस्टर बनाकर वायरल किया गया है इतना ही नहीं फेसबुक पर सांसद की कॉपी कर रील भी बनाकर वायरल की गई है फेसबुक पोस्ट में संसद द्वारा अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर कोई काम ना कराए जाने की पोस्ट बनाकर वायरस की जा रही है.. मौजूदा सांसद पिछली दो पंचवर्षीय से लगातार भाजपा से सांसद हैं और तीसरी बार भाजपा ने टिकट देकर फिर अपना प्रत्याशी बनाया है।


फेसबुक पर दबंग युवा हमीरपुर के नाम से एक पेज बनाया गया है जिस पर हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र सांसद लापता पोस्टर और रील बनाकर डाली जा रही है पोस्ट के माध्यम से रेलवे लाइन ,शिक्षा के क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में कोई विकास न बढ़ाने की पोस्ट डाली गई है फेसबुक पर हमीरपुर महोबा तिंदवारी संसदीय क्षेत्र की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है, सांसद के खिलाफ डाली गई पोस्ट पर अभी भाजपा की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया  नहीं दी गई है।

 हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल है जो वर्ष 2014 से बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पिछली दो पंचवर्षीय से लगातार जीत रहे हैं इस बार भी भाजपा ने अपना भरोसा जताते हुए तीसरी बार मौजूदा संसद को टिकट देकर भाग्य आजमाया है।

 मौजूदा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा सीट पर आधे से अधिक मत भाजपा को मिले थे लोकसभा क्षेत्र में पड़े कुल 1084978 मतों में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 575122 मत मिले थे गठबंधन प्रत्याशी दिलीप सिंह को 248652 वोटों से शिकस्त दी। गठबंधन प्रत्याशी को 326470 मत मिले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad