Type Here to Get Search Results !

गब्बर अंदाज में ओमप्रकाश राजभर,जीत का किया दावा

 मंत्री ओमप्रकाश राजभर का गब्बर वाला अंदाज झलका------ बोला,संजोग से बहुत बढ़िया जुगाड़ बन गया है, सपा ने हारने के लिए कैंडिडेट घोषित कर दिया है,2014 में लड़े भी थे।



ओमप्रकाश ने गब्बर वाले स्टाइल में पूछा. फागू जी कितना मिला था तो उधर से आवाज आई 1लाख35 हज़ार। ओमप्रकाश राजभर ने गब्बर वाले अंदाज में बोला तो हम उसे  घटा देंगे बढ़ने नहीं देंगें।


मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बसपा प्रत्याशी सेट करने का दावा–

गब्बर वाले अंदाज में ही बोला  बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी तय करा दिये हैं, सपा के गले की फ़ांस बना दिए हैं।अब आप तो समझ गए होंगे।सब लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।


और गांधीजी...... जोरदार ताली बजा दीजिए गांधी जी के लिए।

भाजपा में अच्छा जुगाड़ होने का दावा –

20 सीट लोकसभा की चिन्हित कर लो प्रधानमंत्री जी की सीट को छोड़कर, और उस पर सबसे ज्यादा वोट से जितवा दोगे तो हम मंत्री बना करके भेज देंगे।

आप समझ सकते हैं.... वैसे भी पार्टी कोटा में तो हैईये हैं, है कि नहीं जुगाड़ बहुत सही बैठाया है हमारा जुगाड़ एकदम सटीक है! आपको एमपी नहीं मिलेगा।  ज्योही सरकार बनेगी आपको मंत्री मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad