एक दिन पहले बनी सड़क दूसरे दिन ही उखड़ी
सड़क निर्माण में धांधली की इससे बड़ी परिकाष्ठा क्या होगी कि एक दिन पहले बनी सड़क दूसरे दिन ही उखड़ने लगी हो। लोक निर्माण विभाग ( पीडब्ल्यूडी ) द्वारा तैयार की जा रही डामर रोड एक ही दिन में ही उखड़ जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को मानक विहीन काम करने से ग्रामीणों ने रोक दिया। मामला महाराजगंज विकासखंड के महाराजगंज- बछरावां मार्ग पर हरदोई गांव का है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने देखा कि एक दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है। अंदर की मिट्टी आसानी से बाहर हाथ में पकड़ी जा रही है तो इससे लोग नाराज हो गए । और काम को रुकवा दिया। गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह जो सड़क बनी है इसे हाथ में लिया जा सकता है। पूरे भ्रष्टाचार के साथ यहां पर कार्य हुआ है। चार दिन पहले हमारी अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छा रोड बनाकर जाएंगे। पूरा गांव इकट्ठा होकर देख रहा है कि यहां सड़क के नाम पर सिर्फ लीपा पोती की जा रही है। पीडब्लूडी के अधिकारियों का नंबर जब ठेकेदार से लिया तो वहां के अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे हैं। कल रोड बनी और आज हाथों में आ रही है। यह इस नई सड़क का हाल है।
वहीं एक अन्य ग्रामीण अनुपम कुमार ने बताया कि यह रोड बिल्कुल ही खराब है जो कल बनी है और आज ही उखड़ जा रही है। जब ठेकेदार से बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि हम बहुत अच्छी रोड बनाकर देंगे। अपनी शिकायत को हमे 1076 पर दर्ज करवानी पड़ी क्योंकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। वहीं गांव के एक वृद्ध रामदेव गुप्ता ने भी बताया कि विपरीत मानक के अनुरूप सड़क बन रही है। शिकायत दर्ज करने के लिए कोई अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहा है।