आज दी सिटी मोंटेसरी स्कूल के वाल्टरगंज की शाखा पर बच्चों के साथ विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर संध्या त्रिपाठी ने बच्चों के साथ अबीर और गुलाल के साथ होली का उत्सव मनाया सभी बच्चों को होली के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप पिचकारी रंग गुलाल लगाकर एवं मिष्ठान देकर बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया बच्चों के साथ होली खेलने वाले अध्यापकों में दानिश रजा अनीशा डांग आशीष कुमार श्री राम यादव आदि अध्यापक गण मौजूद रहे और सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी।