बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में लड्डू होली के अवसर पर तीन बार बिगड़े हालत, हुई भगदड़, बेकाबू हुई भीड़, एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु हुए घायल 2 की हालत गंभीर।
पुलिस लूटती रही लड्डू,,, मच रही थी भगदड़,
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय घटना को दबाने जुटे,ने भगदड़ कीघटना से किया इनकार, बताये सामान्य हालत,
एक श्रद्धालु का तो मंदिर से जुड़े लोगों ने ही डंडे से सर फोड़ दिया, जिसका विडियो भी सामने आ गया , वह किस तरीके से मंदिर और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है यह भी देखिए।
वीडियो में देखिए किस तरीके से भगदड़ का माहौल है ,श्रद्धालु मंदिर की बाउंड्री वॉल पार कर मंदिर में अंदर प्रवेश कर रहे हैं, यह तस्वीर मंदिर के एंट्री गेट की हैं । जिसके बाद भगदड़ हुई महिला और बुजुर्ग घायल हो गए जिन्हें मौजूद मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में उपचार दिया।
2 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया,
तीसरी तस्वीर में आप देखिए किस तरीके से राधा रानी मंदिर के निकासी गेट पर भगदड़ हो गई, कई श्रद्धालु भीड़ में दब गए ,महिलाओं को हाथ खींचकर निकला गया ,इस गेट पर श्रद्धालु की निकासी थी लेकिन इधर से श्रद्धालु एंट्री भी करने लगे।
बरसाना के लाडली जी राधा रानी मंदिर की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई ,जिस तरीके के दावे प्रशासन ने किए थे ,वह पूरी तरह फेल हो गए।
कल प्रशासन के लिए लठमार होली में सुरक्षा व्यवस्था बनाना एक चुनौती है क्योंकि कल भीड़ का दबाव भी दोगुना बढ़ जाएगा।
जब लड्डू होली पर ही यह हालत दिखे तो लठमार होली पर तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं।
