बाबा साहब की प्रतिमा हटाने पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव
हापुड़ जिले के थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गालंद में देर रात बवाल हो गया. यहां दलित समाज के लोगों द्वारा गांव में ही एक स्थान पर बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया गया. इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित किये जाने पर आपत्ति जताई. इसी को लेकर दलित समाज की महिलाएं और पुरूष इकठ्ठे होने लगे।मौके की स्थिति को भांपते हुए पिलखुवा थाने के अलावा सीओ जितेन्द्र शर्मा और अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि देखते ही देखते लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को तितर-बितर भी किया. गांव में विवाद बढ़ता देख देर रात्रि में एसपी अभिषेक वर्मा भी मय पुलिस फोर्स और पीएसी के मौके पर पहुंच गये।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा था. इसी को लेकर पुलिस पर दलित समाज के लोगों द्वारा पथराव किया गया. पुलिस ने मौके पर बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया. फिलहाल, क्षेत्र में शांति बनी हुई है।