Type Here to Get Search Results !

चाय की दुकान पर शुरू हुई राजनीति, विधायक व अध्यक्ष आमने सामने

 विधायक की पहल पर बच गई ठेले वाले चाय की दुकान

दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार उचित नहीं - अजय सिंह



बस्ती। हरैया बाजार स्थित पुरानी तहसील के सामने ठेले पर चाय बेचने वाले राम गोपाल गुप्ता की दुकान को गुरुवार दोपहर को नगर पंचायत द्वारा हटा दिया गया था। शाम को स्थानीय विधायक अजय सिंह के विशेष हस्तक्षेप से चाय दुकानदार की दुकान पुनः स्थापित कराई गई। विधायक अजय सिंह ने बताया कि दुकानदार रामगोपाल गुप्ता को बिना किसी परमिट, परमिशन के तोड़फोड़ कर भगा दिया गया था जिसको पुनः स्थापित करा दिया गया है। नगर पंचायत द्वारा इस तरह का व्यवहार दुकानदारों के प्रति उचित नहीं है। कहा कि हरैया बड़ी बाजार है यहां पर हजारों की संख्या में छोटे दुकानदार दुकान लगाकर अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। यह दुकानदार अपने भरण पोषण के साथ-साथ समाज के लोगों के दैनिक आवश्यकता की चीजों को मुहैया कराकर समाजसेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरैया बाजार ही नहीं पूरे विधानसभा में यदि किसी दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार होता है उनको उजाड़ने का कार्य किया जाता है तो उसके साथ हम पूरी तरीके से खड़े हैं किसी को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।
   इस दौरान पूर्व चेयरमैन रज्जू गुप्ता, मनोज सिंह, संतोष सिंह, अंतेश सिंह बब्बू, वीरेन्द्र गौतम, आयुष गुप्ता, अखिलेश सिंह, रंजन सिंह, वरुण सिंह, दुर्गेश सोनकर, राम सहाय सोनकर, नीरज शुक्ला, विजेन्द्र तिवारी, कन्हैया पाठक, लवकुश वर्मा, अमरेन्द्र सिंह, अतुल सिंह, आलोक सिंह, संतोष सिंह, दीपक पांडेय, दुर्गेश सिंह, वीरू  सिंह, अतुल तिवारी, अर्जुन सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad