हापुड़ में पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट, एक ही दिन में पकड़ लिये इतने सारे अपराधी
उत्तर प्रदेश के सबसे छोटे जिले हापुड़ में पुलिस ने ऐसी बड़ी कार्रवाई की कि एक ही दिन में करीब 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अभियुक्तों में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे करीब 50 वारंटी तथा 14 वांछित अभियुक्त हैं. इतनी संख्या में अभियुक्तों के गिरफ्तार किये जाने से थानों में भी अभियुक्तों को रखने की जगह कम पड़ गई.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ जिले में एडिशनल एसपी के निर्देशन में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया है, जिसमें 63 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 49 वारंटी अपराधी हैं, जो न्यायालय की तिथियों में प्रस्तुत नहीं हो रहे थे और लगभग 14 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह अभियुक्त गैंगस्टर, चोरी, डकैती और अन्य संगीन मामले थे. इसके अलावा थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा धर्म सिंह नाम के एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया, जो 2021 से तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर था और कोर्ट द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास और दो लाख रूपये जुर्माने की सजा सुना रखी थी. लेकिन 2021 से यह जेल नहीं गये थे, पुलिस द्वारा धर्म सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।