मेरठ की हस्तिनापुर सेंक्चुरी में गंग नहर में छोड़े गए 75 घड़ियाल
घड़ियालों को बचाने के लिए वन विभाग के प्रयासों से शुरू हुई घड़ियाल परियोजना के तहत मेरठ स्थित गंगा नदी में आज 75 घड़ियालों को छोड़ा गया। ये सभी घड़ियाल मखदूमपुर-जलालपुर के बीच गंगा नदी में हस्तिनापुर क्षेत्र में छोड़े गए।माना जा रहा है कि बिजनौर बैराज से नरोरा तक 195 किमी की दूरी पर स्थित गंगा नदी का यह क्षेत्र घड़ियालों के लिए काफी हद तक सुरक्षित है । घड़ियाल परियोजना के तहत ये पहल तेजी से घट रहे घड़ियालों को बचाने में कारगर साबित हो रही है ।
इन घड़ियालों को लखनऊ घड़ियाल सेंटर से लाया गया है । इनमें 58 मादा और 17 नर घड़ियाल हैं ।
इस मौके पर स्कूली बच्चों को भी बुलाया गया और उन्होंने घड़ियालों को गंग नहर में रिलीज़ करने जैसा अनोखा अनुभव किया । अधिकारियों का दावा है कि मेरठ क्षेत्र में घड़ियालों की संख्या सैकड़ो में पहुँच गई है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा ।