सपा नेता आज़म खान को रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा के साथ 5 लाख का जुर्माना,
डूंगरपुर बस्ती मामले में घर मे घुसकर मारपीट,गाली गलौज, डकैती,औऱ आपराधिक सडयंत्र रचने का था आज़म खान सहित सात लोगो पर था आरोप।
आज़म खान सहित 4 करीबियों को एमपी,एमएलए कोर्ट ने किया था दोषी करार,तीन को कोर्ट ने किया था बरी।
बीती 16 मार्च को एमपी, एमएलए कोर्ट ने आज़म खान को दोषी करार देने के बाद आज आया फैसला।
आज़म खान औऱ पूर्व सीओ आलेहशन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अली खान सहित सात लोगो पर 2 मार्च 2016 में दर्ज हुआ था मुकदमा।
रामपुर की एमपी,एमएलए कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला,
डूंगरपुर केस में आजम खां समेत चार लोगों को सजा सुनाई सजा,
पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खान, रिटायर्ड सीओ आले हसन, ठेकेदार बरकत अली पर इस मामले में अदालत 5 साल की सजा और 2 लाख रुपये का लगाया जुर्माना।
