पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ़्तार
कौशांबी जिले में मुठभेड़ के बाद एसओजी और कोखराज़ पुलिस ने रेहान नाम के गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है। रेहान पर चंदौली जिले में 25000 का इनाम भी घोषित था। घायल रेहान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने रेहान पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की बात कही है।
मुखबिर ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात गौवंशो से भरा एक ट्रक नेशनल हाइवे से निकलेगा। सूचना पर कोखराज पुलिस और एसओजी की टीम नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध कंटेनर कानपुर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बेरिया लगाकर कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर में रहे 3 पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें से 26 गोवंश बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कांबिंग के दौरान रोही पुल के पास पशु तस्कर रेहान दिखाई दिया। खुद को पुलिस से घिरता देख रेहान ने फायरिंग शुरू कर दी। एसओजी पुलिस ने खुद को बचाते हुए। जवाबी फायरिंग की, जिसमें रेहान के पैर में गोली लग गयी। उसके पास से 315 बोर की एक अवैध पिस्टल और कई कारतूस बरामद हुआ।घायल पशु तस्कर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायल पशु तस्कर रेहान से पूछताछ की।
बताया जा रहा है पशु तस्कर रेहान पर कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चंदौली जनपद से रेहान 25000 का इनामिया भी है। इन दिनों इसने कौशांबी और अगल-बगल के जिले से गौ वंशों की तस्करी का काम कर रहा था।पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम इस पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई करेंगे। जो शेष अभ्युक्त है उनकी गिरफ़्तारी करेंगे। जो एंड टू एंड जहा से ये गौवंश लादे थे, जहा ले जा रहे थे। उनके बारे में विवेचना कर के सभी को सज़ा दिलाएंगे।