22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोदी सरकार पर राहुल गांधी का बड़ा हमला...
राम मन्दिर का फक्शन आपने देखा होगा टीबी पर, देखा राम मंदिर में नरेंद्र मोदी आपको दिखे, अच्छा मुझे बताओ राम मंदिर के फंक्शन में आपको कोई किसान दिखा, एक किसान दिखा एक गरीब व्यक्ति दिखा आपको, अमिताभ बच्चन दिखे अंबानी और अडानी दिखे हिंदुस्तान के सब अरबपति दिखे, बीजेपी के दो तीन नेता आपको दिखे, आदिवासी प्रेसिडेंट दिखे आपको वहां पर राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी, गरीबों के लिए जगह नहीं थी मजदूरों के लिए जगह नहीं थी बेरोजगार युवाओं के लिए जगह नहीं थी, मोदी जी के लिए अडानी जी के लिए अंबानी जी के लिए अरबपतियों के लिए लाल कालीन लगा हुआ था, सच्चाई यह है भाइयों बहनों हिंदुस्तान के गरीब के लिए मजदूरी का रास्ता खुला है, कॉन्ट्रैक्ट लेवल का रास्ता खुला है, बेरोजगारी का रास्ता खुला है, अगर आप अरबपति हो तो नरेंद्र मोदी जी के मित्र हो जो भी आपको जमीन चाहिए ले लो एयरपोर्ट ले लो रेलवे चाहिए ले लो मोबाइल फोन जो भी चाहिए आपको मिल जाएगा, लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं है।
