बेटे को सांप ने डसा तो सांप से लड़ा पिता सांप को बन्द किया बोरी में
तालाब के किनारे खेल रहे किशोर को जहरीले सांप ने था डसा
बेटे की जिंदगी बचाने के लिए लेकर पहुंचा हरदोई मेडिकल कॉलेज
डॉक्टर ने किशोर को भर्ती कर शुरू किया उपचार
सांप को बोरी में बन्द कर घर मे रखा पिता ने सौंपेगा वन विभाग को
टड़ियावां थाना क्षेत्र के पुरवा देवरिया गांव का मामला
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेटे की जिंदगी बचाने के लिए एक पिता अपने जान की बाजी लगा कर बेटे को डसने वाले जहरीले सांप से लड़ गया और उसे पकड़ कर एक बोरी में बंद कर लिया।बेटे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा पिता वही डॉक्टर ने किशोर को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है वहीं सांप को घर मे रखा है ताकि वन विभाग को सौंपा जा सके।
मामला टड़ियावां थाने के पुरवा देवरिया गांव का है यहां कुछ बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे इसी दौरान एक किशोर को सांप ने डस लिया साथ में खेल रहे बच्चे शोर मचाते हुए गांव पहुंचे और सूचना दी। ग्रामीणों के साथ किशोर के परिजन भी मौके पर पहुँच गए ग्रामीणों ने बताया कि 13 वर्षीय मुजीब को बचाने के लिए उसका पिता शमशाद सांप के पीछे दौड़ पड़ा लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वो बेटे की जान बचाने के लिए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।शमशाद जान की बाजी लगाते हुए सांप के उपर टूट पड़े और उसे पकड़ लिया।वह बेटे के साथ मेडिकल मेडिकल कॉलेज पहुंचे वही डॉक्टर ने किशोर को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया ।