गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र वैशाली चौकी सेक्टर 3 एलकॉन अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल से छलांग लगाई महिला ने। महिला की उम्र 22 साल अंजली के रूप में बताई गई है। पति के हार्ट अटैक से हुई मौत।
जिसकी डेड बॉडी घर लाते ही पत्नी ने सातवीं मंजिल से लगाई चलांग, महिला को मेक्स हॉस्पिटल vaishali में कराया गया भर्ती, जिसके बाद महिला को किया गया दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर जहां उसकी मृत्यु हो गई कल ही पति-पत्नी दिल्ली के चिड़ियाघर गए थे घूमने, जहां पति के सीने में दर्द उठते ही पहले लाल बहादुर ले जाया गया जहां युवक को एम्स रेफर किया गया डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया।
अभिषेक की मौत की ख़बर मिलते ही पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल अभिषेक की बॉडी घर आते ही पत्नी ने खोया शुद्ध बुद्ध पत्नी ने लगाई सातवीं मंजिल से छलांग, पत्नी अंजलि को मैक्स में कराया गया था भारती जहां डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित किया।