अपना दल एस के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राहुल और अखिलेश यादव पर तंज कसा
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन, सपा सरकार पर लगाया पिछड़ों के साथ धोखा देने का आरोप
ताश के पत्तो की तरह बिखर गया इण्डिया गठबंधन
2024 में NDA के नेतृत्व में बनेगी बीजेपी की सरकार
यूपी के फतेहपुर जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन में आयी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में अपना दल एस तीसरी नम्बर की पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि निचली अदालत से लेकर उच्च न्यायालय तक सभी वर्गों की भर्ती हो इसके लिए अखिल भारतीय न्याय सेवा का गठन करने के लिए सरकार से मांग किया है।उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार में पिछड़ों के लिए कोई मंत्रालय नही है।इस लिए सरकार से मांग करते है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाया जाए। वहीँ उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने इण्डिया गठबंधन को ताश के पत्ते की तरह बिखरना बताया, कहा की 2024 पूर्ण बहुमत में बनेगी बीजेपी की सरकार ।
उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल जिन राज्यो में यात्रा लेकर जाते है वहां के नेता को जानकारी नही देते इस लिए गठबंधन टूट रहा है। सपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दलित,पिछड़ों शोषित वर्ग के नाम पर यूपी में कई बार सरकार बनाई लेकिन काम एक वर्ग का किया। जब से सत्ता से बाहर हुए है तब से सत्ता में आने के लिए फिर से दलित,ओबीसी की बात करना शुरू कर दिया है। वहीँ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन जिलों में जो मजबूत होगा उसी पार्टी के प्रत्याशी को मैदान में उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा,अपना दल,राजभर और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद चुनाव लड़ रहे है।जहां पर जो मजबूत होगा उसका टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे।अपना दल एस 5वी बार गठबंधन से चुनाव लड़ रहा है और तीसरे बार केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, वही इस सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव के के सिंह,राम लखन प्रजापति दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल,13 जिलों के विधायक,डॉ सुरभि,सरोज कुरील एडवोकेट,रश्मि आर्या,जयकुमार सिंह जैकी,अविनाश चंद्र द्विवेदी,जीत लाल पटेल,वाचस्पति,रामनिवास वर्मा,विजय वर्मा,डॉक्टर आर के पटेल,डॉक्टर सुनील पटेल,रिंकी कोल,शफीक अहमद अंसारी ।