Type Here to Get Search Results !

मौनी अमावस्या पर कैसा रहेगा आपका भाग्य,जानिये पंडित जी से

 जानिए 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार का राशिफल मौनी अमावस्या के शुभ मुहूर्त पर बदली ग्रहों की चाल कन्या तुला वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के जीवन में बड़ा परिवर्तन जानिए अपने राशियों के बारे में



संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

             सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000


राशिफल-

मेष-आर्थिक हानि का संकेत है। पूंजी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी है। काली वस्‍तु का दान करें।


वृषभ-ऊर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। थोड़ा सा ध्‍यान रखने की जरूरत है। उदर रोग से पीड़ित हो सकते हैं। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ होगा। व्‍यवसाय भी ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।


मिथुन-अज्ञात भय सताएगा। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। नेत्र विकार या सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। प्रेम, संतान, व्‍यवसाय सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।


कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भ्रामक समाचार प्राप्‍त होगा। आर्थिक मामले ठीक होंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा लेकिन ध्‍यान रखें कि किसी गलत स्रोत से धन न आए। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।


सिंह-रोजी-रोजगार में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संघर्ष के साथ आप आगे बढ़ेंगे। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपके भी स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत आ सकती है। प्रेम, संतान सब सही रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-मान सम्‍मान पर ठेस पहुंच सकती है। ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। काली वस्‍तु का दान करें।


तुला-जोखिम भरा समय है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। निर्णय अच्‍छा लेंगे। प्रेम का साथ होगा। व्‍यापार भी ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।


वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कुछ अधिक ही तू-तू, मैं-मैं हो सकती है, जीवनसाथी के साथ। आती हुई बातों को भी जाने दें। स्‍वास्‍थ्‍य परेशानी में है। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम मध्‍यम, संतान की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। काली वस्‍तु का दान करें।


धनु-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेंगे लेकिन आपका दबदबा कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार का पूरा साथ है। काली वस्‍तु का दान करें।


मकर-मन अवसादग्रस्‍त रहेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। किसी भी पेपर पर दस्‍तखत करने के पहले ध्‍यान से पढ़ें। देख-सुनकर आगे बढ़ें। किसी की जमानत न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-घरेलू सुख बाधित है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-ठीक रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


मीन-व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है लेकिन व्‍यवसाय में जिन लोगों का साथ लेंगे उनके आचरण और व्‍यवहार का पता जरूर लगा लें। नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं या किसी तरह की परेशानी हो सकती है। अपनों की सेहत पर ध्‍यान दें। काली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad