जानिए गुप्त नवरात्रि पर मां भगवती की उपासना कैसे करें हमारे साथ
पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य उत्तर प्रदेश
संपर्क सूत्र नंबर9628203064
आ गया है दिव्य,सिध्द गुप्त नवरात्रि महापर्व
देवीयो की आराधना साधना का शुभ महामहूर्त
10से 18फरवरी 2024
माँ बगलामुखी ,माँ तारा, पापेश्वर महादेव महाकाल मंदिर में ऐसे तो नित्य हवन पूजन जाप का कार्य चलता रहता है,
लेकिन गुप्त नवरात्रि में हवन पूजन जाप ,साधना करने का अपना एक अलग ही महत्व होता है तत्काल फल प्राप्त होता है, क्योंकि गुप्त रूप से किया कुछ जाती है.
नवरात्रि के पावन पर्व में अपनी समस्त मनोकामना के पूर्ति के लिए माता बगलामुखी ,माँ तारा आदि की पूजा हवन अनुष्ठान करवाये,
माँ बगलामुखी ,माँ तारा आदि की पूजा हवन अनुष्ठान से लाभ
1.शत्रुओ पर विजय प्राप्ति
2.राजनीतिक विजय प्राप्ति
3.लक्ष्मी प्राप्ति,
4. संतान पुत्र-पुत्री प्राप्ति
5.तंत्र बाधा से मुक्ति
6.व्यापार सुरक्षा कवच
7.व्यापार वृद्धि
8.प्रेम विवाह संम्पन्न
9.कोर्ट केस में विजय प्राप्ति
10. विवाह बाधा निवारण
11. ऋण कर्ज मुक्ति
12.राजयोग कारक अनुष्ठान
*मनोवांछित कार्य हेतु तंत्र ,मन्त्र, यन्त्र कर्म* आकर्षण, संमोहन, वशीकरण
उच्चाटन विद्वेषण स्तम्भन !!
माँ बगलामुखी ,माँ तारा ,पापेश्वर महादेव महाकाल हवन
अनुष्ठान जाप कर सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति पा सकते है
प्राचीन सत्ययुगीन सर्व सिद्ध पीठ मां बगलामुखी ,माँ तारा माता मंदिर बिजाना,
माँ बगलामुखी, माँ तारा और पापेश्वर महादेव महाकाल मंत्र का जप क्यो जरूरी है और इससे क्या क्या प्राप्त होता है आइए जानें-
माँ बगलामुखी, माँ तारा और पापेश्वर महादेव महाकाल मंत्र की 2 माला प्रतिदिन जपने वाले को निम्न 10 प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होते है ये परीक्षित और प्रमाणित है---
1-एकाग्रता,सयंम,योग्यता,सद्बुद्धि की प्राप्ति,आत्मविश्वास की वृद्धि।
2-जीवन जीने का लक्ष्य और सही दिशा मिल जाना। प्रत्येक क्षेत्र में जागरूकता आ जाना।
3-नकारात्मक सोच समाप्त होकर सकारात्मक सोच बन जाना।
4-मान सम्मान की प्राप्ति,समाज मे ख्याति, यश, सभी आपसे प्रभावित होने लगेंगे।
5-वाणी में आकर्षण। आपके शाप और आशीर्वाद फलित होने लगेंगे।
6-पूर्वाभास होने लगना। जिन विषयो के बारे में कोई जानकारी नही होने पर उनपर थोड़ा सा भी बोलने पर बहुत कुछ बोल सकने की क्षमता उतपन्न होने लगेगी।
7-समस्त प्रकार के भय से मुक्ति । यानी निर्भय हो जाना।
8-प्राणों की रक्षा होना,अकाल मृत्यु भय कभी नही होता। दीर्घायु होना, स्वास्थ्य अच्छा होना।
9-ऐसे लोगों के कोई काम कभी नही रुकते, धन का अभाव समाप्त,, ""माँ बगलामुखी, माँ तारा और पापेश्वर महादेव महाकाल मंत्र का जप को जपने वाला कभी दरिद्री नही होता।
10-निरन्तर जप से पूर्वजन्मों के संचित पाप कर्म समाप्त हो जाते है, और मनोकामनाए पूंर्ण होती है और भाग्योदय होता है."।
"ओम् ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं ह्लीं क्रीं स्त्रीं ॐ माँ बगलामुखी, माँ तारये, सह पापेश्वर महादेव महाकालाय नमो नमः।"