चौधरी चरण सिंह के गांव नूरपुर पहुंचे रालोद प्रमुख, बोले - समय आने पर बताएंगे इंडिया गठबंधन से अलग होने के कारण
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के गांव हापुड़ के नूरपुर में पहुंचे. यहां रालोद प्रमुख ने किसान नेता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और ग्रामीणों के साथ केन्द्र सरकार के चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने के फैसले पर खुशी मनाई.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए रालोद प्रमुख ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, इसका जवाब वह तब देंगे, जब चुनाव की घड़ी आएगी. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं, रालोद कितनी सीटों पर लड़ेगी, ये सारी बातें समय पर होंगी. इंडिया गठबंधन से अलग होने के सवाल पर रालोद प्रमुख ने कहा कि जब औपचारिक घोषणा हो जाएगी, तब वह इन सवालों का जवाब भी खुलकर देंगे. तब बताएंगे कि आखिर क्या कारण रहे और उनकी आगे की क्या सोच है और क्या अपने लोगों के लिए करना चाहते हैं।
किसानों के आंदोलन पर रालोद प्रमुख ने कहा कि किसानों की सुनवाई होनी चाहिए. रालोद किसानों के साथ है. किसानों के जो मुद्दे हैं, उन पर सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान जितना संघर्ष करता है, जितनी मेहनत किसान करता है शायद और कोई वर्ग इस देश में नहीं है. सरकार को देश के मुख्य धारा में जो बातचीत नीतियां बनती हैं, उनमें किसानों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
