यूपी पुलिस परीक्षा के पेपर कैंसिलेशन की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जिला मुख्यालय पर हंगामा प्रदर्शन जारी रहा। परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर परीक्षाओं को रद्द कर, दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की। वही दूसरी ओर भाजपा विधायक ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में नागरिक सुरक्षा बल (आरक्षी) की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई थी। जिसमे बागपत में 28 परीक्षा केंद्रों में 54 हजार 5 सौ 28 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेकिन आरोप है कि परीक्षा से पूर्व सभी पारी के पेपर लीक हो गए, जिस कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब गया। जिसको लेकर सैकड़ो अभ्यर्थियों ने कलक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को देते हुए यूपी पुलिस की संपन्न हुई, परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने हंगामा प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को शांत करते हुए पूरे मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वही दूसरी ओर भाजपा विधायक योगेश धामा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। भाजपा विधायक का पत्र शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
