टाइगर का लाइव शिकार
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी कर रहे लोगों के सामने टाइगर ने एक पशु का लाइव शिकार कर दिया सैलानियों ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लगातार पीलीभीत टाइगर रिजर्व के टाइगर सैलानियों के सामने ऐसा कुछ कार्य कर देते हैं जिससे टाइगर रिजर्व हमेशा चर्चा में बना रहता है आज ऐसा ही वीडियो फिर एक टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ है सैलानियों के सामने टाइगर ने एक जंगल में पशु का शिकार करते सैलानियों ने कैमरे में कैद कर लिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है सैलानी लगातार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इसीलिए सफारी करने आते हैं टाइगर को लाइव देखते हैं, टाइगर घात लगाए बैठा था जिसने एक पशु का शिकार कर अपने मुंह में दबा रखा है जिसका वीडियो सैलानियों ने बनाकर वायरल किया है।
