सहारनपुर में दिखी अनोखी बारात,क्रेन पर बैठकर आया दूल्हा और बाराती
सहारनपुर के चिलकाना में सरसावा से आई एक अनोखी बारात का नजारा देखने को मिला। दूल्हा बारातियों के साथ क्रेन पर सवार होकर पहुंचा।
कस्बे सरसावा के इब्राहिमपुरा से जाहिद अंसारी का पुत्र तोयब क्रेन पर सवार होकर इब्राहिमपुरा से चिलकाना में इरफान अंसारी की बेटी की बारात लेकर दूल्हा अपने साथियों के साथ क्रेन पर सवार होकर पहुंचा था। क्रेन पर आई बारात नगर में चर्चा का विषय बन गई। बता दे की दूल्हा तोयब क्रेन चलाने का काम करता है और उसने बताया कि यह मेरी दिली इच्छा थी कि मैं भी अपने निजी वाहन से दुल्हन को लेने जाऊं। इस लिए मैं इब्राहिमपुरा सरसावा से चिलकाना तक अपनी क्रेन से पहुंचा हूँ तथा अपनी दुल्हन को भी इसी में बैठकर ले जाऊंगा।
