अभिनेत्री जयाप्रदा की फरार होने की होगी उद्घोषणा
कोर्ट ने NBW के साथ ही 82 की कार्यवाही का दिया निर्देश।
कई बार NBW जारी होने पर भी कोर्ट में नही हो रही पेश।
रामपुर एसपी को भी कोर्ट ने दिया आदेश।
CO के नेतृत्व में टीम गठित कर जयाप्रदा को कोर्ट में पेश करने का आदेश।
रामपुर पुलिस करेगी CRPC 82 के अंतर्गत कार्यवाही।
पुलिस जयाप्रदा के फरार होने की उद्घोषणा।
6 मार्च को होगी अब अगली सुनवाई।
2019 लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उलंघन के दो मामले हुए था दर्ज।
थाना केमरी और थाना स्वार में दर्ज हुआ था मुक़दमा।
MP/MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है मामला।