मेरठ में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का जयंत चौधरी और नीतीश कुमार पर बोला हमला,
कहा जो बिन पैंदी का लौटा होता है वो अपना नुकसान सबसे ज्यादा करता है,उन्होंने कहा कि चवन्नी खोटा सिक्का साबित हुए है ।
उनके दादा जी होते तो किसानों पर चल रही गोली पर सबसे पहले कहते है कि पहली गोली मुझे मारो।
भाजपा के लिए कहा कि उनके दल में कोई आ जाए तो उसके 100 खून माफ है और विपक्ष पर कोई रहे तो उसको ईडी और सीबीआई से डराती है।
भाजपा के लिए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उनको हार का डर है इसलिए दूसरे के घटक दल के लोगो को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
