बिजनौर में एक स्कूल बस व ट्रक के भीषण टक्कर में बस चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार एक दर्जन से अधिक छात्र भी घायल हो गए, स्कूल बस की टक्कर होने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनंन फानन में जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।
दरअसल आज बिजनौर में मंडावर मार्ग स्थित माडर्न ऐरा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए मंडावर चंदक मार्ग पर गई थी। जैसे ही बस गाँव रानीपुर जे पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के ड्राइवर की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए घंटे चले राहत बचाव कार्य में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना को लेकर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। गौरतलब है कि जिलेभर में प्राइवेट स्कूलों की बिना फिटनेस हुई दर्जनों गाड़ियां सड़क पर ऐसे ही दौड़ती हुई देखी जा सकती है। जो सड़क हादसों का कारण बन रही है। जिसमें परिवहन विभाग की घोर लापरवाही भी सामने आई है। फिलहाल जिलाधिकारी ने हादसे मे लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों पर कार्यवाही की बात बयां की है।
