अलीगढ़ में बाबा के बुलडोजर की लगातार चल रही है कार्रवाई अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने 60 बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के निर्माण का कराया ध्वस्तीकरण, आगामी समय में भी अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी के निर्माण को कराया जाएगा ध्वस्त।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स ने बताया कि जन शिकायत में अनूपशहर रोड स्थित छैरत सुड़ियाल पर 60 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की शिकायत मिली थी।शिकायत पर मोके का निरीक्षण करके इसकी पुष्टि की गई थी। इसको लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा डीओ ऑर्डर पास करके मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह से लेकर शाम तक अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। हमारी आम जनता से अपील है।कि वह अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास कराई गई कॉलोनी व बैध कॉलोनी में ही प्लॉट या भूखंड की खरीदारी करें।अवैध कालोनियों में भूखंडों का क्रय विक्रय ना करें।
