धर्म नगरी अयोध्या मठ और मंदिरों के नाम से जानी जाती है। जहां पर रोजाना लाखों भक्त भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन करते हैं आने वाले राम भक्त भगवान श्री राम लाल का दर्शन पूजन करने के साथ-साथ अयोध्या में जो हजारों की संख्या में अयोध्या में बंदर रहते हैं उन बंदरों को आने वाले राम भक्त अपने श्रद्धा भाव कुछ ना कुछ खिलाते पिलाते रहते हैं। अयोध्या में एक वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो राम जन्मभूमि थाने में तैनात SHO देवेंद्र पाण्डेय का बताया जा रहा है देवेंद्र पांडे के पास रोजाना एक बंदर आता है और कभी वह उनके गोद में जाकर बैठता है तो कभी कंधे पर आकर बैठ जाता है बालों को सहलाने लगता है और वह लगभग तीन से चार महीने से लगातार आता है और वह गोद मे बैठ जाता है और इस बंदर की खास बात यह है कि वह खाता भी है और खिला भी है और अगर कोई उसको छूने की कोशिश करता है तो उसको काटने के लिए दौड़ती है।
राम जन्मभूमि थाने में तैनात SHO का वीडियो वायरल होने के बाद जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि हम पिछले 5 से 6 महीने से राम जन्मभूमि थाने में तैनात हैं और मेरी तैनाती के कुछ ही दिन बाद से एक बंदर लगातार आता है और अगर हम ऑफिस में बैठे हैं तो वह ऑफिस में आकर के मेरे कंधों पे बैठ जाता है और फिर बाल को सहलाने लगता है तो कभी गोद में बैठ जाता है कुछ भी दो तो खा लेता है अपने खाने के साथ-साथ वह हमको भी खिला है। लेकिन अगर कोई उसे दूसरा कोई खिलाना चाहे तो उसको वह काटने के लिए दौड़ता है अगर हम ऑफिस के अलावा अगर हम बाहर भी बैठे रहते हैं तो वह आती है और कंधों पर बैठ जाती है। हम अपने आप को बहुत ही सौभाग्य साली समझते हैं यह हम बया नहीं कर सकते हैं क्योंकि राम जी की नगरी में भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की कृपा हम पर बनी हुई है।
