सुरेश खन्ना ने कहा-पहले अपना कुनबा बचाए अखिलेश यादव
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। अधिकारियों से गत वर्ष का लेखा-जोखा लेकर उसके बाद वे सिविल लाइन पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे।
सुरेश खन्ना ने कहा कि इस बार आचार्य प्रमोद कृष्णन की तरह सब किनारे लग जाएंगे। इस समय जो माहौल है वह साबित करता है कि इस बार कोई टक्कर में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 370 सीट बीजेपी और 400 सीट एनडीए गठबंधन हासिल करेगा। इस बार जो चट्टान बना करते थे वह बालू का ढेर साबित होंगे। यह भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि आने वाला चुनाव लोकसभा चुनाव में 80 में से 80 सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्की नौकरी चाहिए तो इंडिया को वोट दें के बयान पर सुरेश खन्ना ने कहा कि पहले अपना कुनबा बचाएं। आरएलडी उनके साथी उनके साथ क्या हुआ ? नीतीश कुमार उनके नेता बनने जा रहे थे उनका क्या हुआ ।