जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह के पैतृक गांव हिसावदा में सीबीआई की टीम ने छापामारी की है। कई घंटे तक सीबीआई की टीम उनके पैतृक आवास पर रही और गहनता से जांच की।हालांकि पिछले काफी समय से गांव में सत्यपाल के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं रहता है।लेकिन सीबीआई टीम ने मकान खुलवाकर छापामारी की है। टीम मकान की वीडियो ग्राफी करने के बाद वापस रवाना हो गई हैं। 7 सदस्य सीबीआई टीम वापस लोट गई। जिस दौरान गांव में लोगो की भीड़ लग गई।
पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के पड़ोसी ने बताया की मकान पिछले काफी समय से बंद पड़ा है। जिसको सीबीआई टीम ने आकर खुलवाया और गहन छानबीन की। पैतृक आवास पर दो कमरे सत्यपाल मालिक के हिस्से में आते हैं। जो बंद पड़े हैं, सत्यपाल का परिवार और बच्चे दिल्ली आवास पर ही रहते हैं। पूछताछ के बाद टीम वापस बेरंग लौट गई।
