Type Here to Get Search Results !

लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला हुई सम्पन्न




भाजपा नगर मण्डल के तत्वावधान शनिवार को भाजपा कार्यालय लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला का आयोजन नगर अध्यक्ष अलोक पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, महेश शुक्ल, भानु प्रकाश मिश्र, सुरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। वही भाजपा कार्यालय पर अन्य दलों से आये नेता पूरे जोश और दमखम के साथ सहयोगी व्यापारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की नगर पालिका चेयरमैंन प्रतिनिधि अंकुर वर्मा के साथ आये व्यापार मण्डल और अग्रहारी समाज के कई नेताओ ने प्रधानमन्त्री मोदी के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ता ने कहाँ जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात सुनकर और उनके जोशिले और स्वाभिमानी व्यक्तित्व को देखकर पार्टी में शामिल होने का फैसला लेकर सदस्यता ग्रहण की। कहा कि पार्टी की विचारधारा के विपरीत सोच कभी भी न रही है और न रहेगी। 

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि पिछले दिनों गाँव-गाँव जाकर महासंपर्क का अभियान चलाया गया। अब लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लाभार्थी के घर जाएंगे और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना से हर व्यक्ति लाभान्वित है। भाजपा तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अपना 100 दिन का समय देना होगा। लाभार्थियों की सूची जिला कार्यालय पर उपलब्ध है, जिससे हम आसानी से लाभार्थियों से संपर्क कर सकेंगे। जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में शामिल होने से बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।

भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि हम जितने लाभार्थियों से मिलेंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी और पिछले चुनाव से ज्यादा इस बार मत पाने में सफल होंगे। देश में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है, हमें 400 सीट पाने में कठिनाई नहीं होगी।

इस दौरान सुभाष चन्द्र अग्रहरी, कुलदीप भूषण अग्रहरी, प्रदीप अग्रहरी, संजय चौधरी, जितेन्द्र चौरसिया, अमन श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, हरिशंकर सिंह, विकाश सिंह,मंजुल ज्योति वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव , राकेश निषाद, रमेश श्रीवास्तव, देवव्रत श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव , जितेन्द्र चौधरी , सतीश गुप्ता ,सिद्धार्थ सिंह, गौरिश सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, विशाल श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, विकाश वर्मा, सतेन्द्र मिश्रा, आदर्श पाठक, पवन अग्रहरी, मो० जलील,  मनप्रीत सिंह, अम्बेश श्रीवास्तव , सूरज गुप्ता , संतोष भारद्वाज , विक्रम चौहान , गायत्री , सुनीता मंजू , सुमन तिवारी , सपना श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव , अरविन्द श्रीवास्तव , कौशेलेंद्र श्रीवास्तव , सुरेन्द्र श्रीवास्तव , सुधीर श्रीवास्तव , दीपक गौंड़, सूरज गौंड़, लवकुश गौंड़, गणेश श्रीवास्तव ,संदीप कुमार , अती उल्लाह जी, विनय कुमार , विष्णु शर्मा, पवन वर्मा , विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad