Type Here to Get Search Results !

स्मार्टफोन से छात्रों की शिक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ-अजय सिंह

 466 छात्र छात्राओं में विधायक अजय सिंह ने किया स्मार्टफोन, टैबलेट का वितरण



परसरामपुर ब्लॉक के बिलारी भीटी स्थित कमला पाण्डेय महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पुष्पार्चन और दीप प्रज्जवलन करके किया। महाविद्यालय प्रबन्धक दयाशंकर पाण्डेय, अध्यक्ष प्रहलाद पाण्डेय, प्राचार्य डॉ राम सजीवन वर्मा और स्टाफ के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके व बुके देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के 466 छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरकार का सपना स्मार्टफोन से छात्रों को तकनीकी ज्ञान कराने व सुगम पढ़ाई कराने का है। इसी को लेकर छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं इनमें से ही आगे चलकर बड़े पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करेंगे।

   इस अवसर पर प्रहलाद पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय, आशुतोष सिंह श्रीश पाण्डेय, राजदत्त शुक्ल, श्रवण तिवारी, पंकज मिश्र, राजमणि मिश्र, कौशलाधीश पाण्डेय, अनंत कृष्ण पाण्डेय, सुनील तिवारी, दिलीप पाण्डेय, अरविंद सिंह, रणजीत पाठक, अजय यादव, पिंटू, अर्जुन यादव, भरत सिंह, हर्ष पाण्डेय, सतीश मिश्र, डॉ राम सजीवन वर्मा, अतुल कुमार पाण्डेय, डॉ सीमा मिश्रा, ज्योत्सना मिश्रा, विष्णुधर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राए और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad