मुस्लिम बंदी ने रामलला को भिजवाया जेल का मेहनताना
फतेहपुर जेल में निरुद्ध मुस्लिम बंदी जियाउल हसन ने झाड़ू लगाने के बदले मिले मेहनताने से डेढ़ महीने की कमाई श्री राम लला को समर्पित की है।
जियाउल हसन पुत्र सिराज हसन फतेहपुर की ही रामजानकी पुरम का रहने वाला है। बंदी के निवेदन पर जेल अधीक्षक ने 1075 रूपये का चेक बनवाकर कारसेवकपुरम भिजवाया है। चेक प्राणप्रतिष्ठा से पहले सत्रह जनवरी को जारी किया गया है।
बंदी का चेक श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जमा कर दिया गया है।