सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का बयान
किसान आंदोलन को लेकर बोले प्रोफेसर
किसानों पर ऊपर से बम बरसाए जा रहे हैं, ऐसा कभी देखा नहीं होगा। सड़कों पर कीलें गाड़ी का रही हैं। शांतिप्रिय ढंग से आना चाह रहे हैं किसान, लेकिन उन्हें आने नहीं दिया जा रहा। फिर किसान जिम्मेदार नहीं है, प्रशासन जिम्मेदार है।
प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा की इस बार भाजपा का दिल्ली से पत्ता कट जायेगा।
पल्लवी पटेल द्वारा सपा को बोट न देने के बयान पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव
ना करें वोट, कोई ऐसा नहीं है जो वोट न करे राज्यसभा में, दिखाकर वोट करना होता है। जो वोट नहीं करेगा उसकी सदस्यता चली जायेगी।
वहीं लोकसभा चुनाव में सपा की आने वाली सीटों पर प्रोफेसर रामगोपाल ने खुद ही अपनी सीटें कम कर दीं। यूपी में 35 सीटें प्राप्त होने का बयान प्रोफेसर रामगोपाल ने दिया।
