प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान
जब चुनाव होता है तब लोग इधर से उधर होते हे ये कोई नई चीज नही है और न चुनाव में ऐसे लोग प्रभाव डाल पाते है नेताजी कहां करते थे कि चुनाव के वक्त स्थिति ऐसी होती है जैसे ट्रेन को होती है सवारी एक जगह से चढ़ी और बीच में उतरी लोग समझते हैं की ट्रेन खाली हो जायेगी लेकिन जब ट्रेन पहुंचती है तो भारी हुई होती है इसलिए लोग आते जाते रहते है इनसे कोई फर्क नही पड़ता किसी भी पार्टी से।
पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोले रामगोपाल
किसी की कोई सुन नहीं बदले हैं स्वतंत्रता का अधिकार सबको है हमारी पार्टी जितनी डेमोक्रेटिक पार्टी है कोई पार्टी नही है हमारी उन पर कोई बंदिश्त नहीं है हमारी पार्टी के निष्ठावान लोग हैं उन्हें जब लगता है अपनी कहते है इसी कोई बात नही है
अभी मैं 16 लोकसभा की सीटे कलियर की जिसमें 90% पीडीए है लोकसभा जो है राज्यसभा से बहुत महत्वपूर्ण होती है लोकसभा सरकार बनाने और बिकागड़ने का काम करती है राज्यसभा का कोई अधिकार ऐसा नही होता है असली सदन होता है लोकसभा जिसमे 16 में 13 पीडीए लोग है और 90% पीडीए ही होगा इसका कोई तत्थ नही है कुछ लोग से बनना चाहते हैं जब नहीं बन पाते हैं तो नाराजगी जाहिर करते हैं ।
इंडिया गठबंधन पर बोले रामगोपाल यादव
इंडिया गठबंधन से कोई अलग नहीं होगा सब रणनीत का हिसा है हम जानते हैं पंजाब या बंगाल में अगर यह साथ लड़ते तो कुछ बीजेपी में चले जाते अब आसानी से बंगाल में ममता जी और पंजाब में आप आसानी से जीत जाएगी कोई समस्या नही है चुनाव के बाद सब एक होंगे।
किसान आंदोलन पर बोले रामगोपाल
किसान विरोधी सरकार है बीजेपी मूल्य रूप से ये किसान विरोधी सरकार रही है इस से पहले सेकडो किसान मार गए बात नही मानी उनकी सांसद बात उठाई हम लोगो ने बो नही मानी कभी सुना है प्रधानमंत्री को किसानों से माफी मांगनी पड़ी और बिल वापस लेने पड़े यही होगा फिर।
