पत्नी को मायके से बुलाने की जिद में युवक चढ़ा ट्रांसफार्मर पर
झांसी में एक युवक अपनी पत्नी वियोग में शराब पीकर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। और फिल्म शोले में जिस प्रकार बीरू ने बसंती को बुलाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर रोल अदा किया था। ठीक उसी प्रकार नशे में धुत युवक अपनी पत्नी को मायके से बुलाने की जिद पर अड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी प्रकार उसे उतार कर उसकी जान बचाई।
मामला झांसी कलेक्ट्रेट के पास का है। जहां लगे बिजली ट्रांसफार्मर पर एक मऊरानीपुर निवासी युवक दिनेश शराब के नशे में चढ़ गया । गनीमत रही कि उसे बिजली का झटका नही लगा। सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस ओर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। बिजली कटवा कर युवक को नीचे उतारा। युवक की मांग थी की उसकी पत्नी मायके से नही आ रही ओर ससुराल वालों ने उसकी मारपीट की है। वह पुलिस से गुहार लगा रहा की मेरी पत्नी को ले आओ। इस शराबी का यह ड्रामा देख लोगों को फिल्म शोले के धर्मेंद्र की बीरू बसंती बाली कहावत याद आ गई। जिसकी खूब चर्चा हो रही। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।