किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा आवाहन किया गया था कि 26 फरवरी को सभी किसान अपने-अपने क्षेत्र के हाईवे पर ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर उनका मुंह दिल्ली की ओर खड़ा कर प्रदर्शन करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के इस आवाहन को भारतीय किसान यूनियन ने भी अपना समर्थन दे रखा था जिसके चलते सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी हरिद्वार की सीमा से लेकर मेरठ की सीमा तक तकरीबन 50 किलोमीटर के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे की एक ओर सड़क पर हजारों किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को दिल्ली की ओर मुंह करके खड़ा करते हुए श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।
जिसकी अगुवाई खुद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की थी इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज इन ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की ओर है और यह ट्रैक्टर कभी भी दिल्ली आ सकते हैं राकेश टिकट का कहना है कि पूरे देश का किसान लगा हुआ है लेकिन यह उद्योगपतियों की सरकार है बहुत मुश्किल से मांगी।
राकेश टिकैत की माने तो यह ठीक रहा है एवं सब लोग हरिद्वार से इस रोड पर यहां तक थे, कहीं खाली रहा होगा तो आगे भर देंगे व कहां-कहां खाली रहा है देखेंगे, यह चेतावनी दी है कि दिल्ली की तरफ को इनका मुंह है यह कभी भी दिल्ली आ सकते हैं, पूरे देश का किसान लगा हुआ है व उद्योगपतियों की सरकार है बहुत मुश्किल से मानेगी क्योंकि व्यापारी हैं अगर कुछ ना कुछ सौदा देंगे ना तो उसकी भी 1 घंटे तक सौदेबाजी करते हैं, मांग है एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, बिजली के ईशु है, भूमि अधिग्रहण है हमारे यही ईशु है, अभी क्या पता कितने दिन चलेगा एवं अभी तो शुरू ही नहीं हुआ, देखेंगे अभी हम इसकी फिर बातचीत करेंगे और आगे का क्या निर्णय होगा, यह हमारा 11 से 4 बजे तक 5 घंटे का प्रदर्शन है।