Type Here to Get Search Results !

उद्यमिता नवाचार पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 उद्यमिता नवाचार समसामयिक परिवेश में महत्वपूर्ण :प्रो दीपक बाबू



 बस्ती,महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस्ती में  आज एक दिवसीय *इनोवेशन एंड स्टार्टअप इकोसिस्टम डेवलपमेंट* विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर  किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत और कुलगीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. दीपक बाबू , विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीष शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, एम.बी.ए. विभाग, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने की।‌ वक्ता के रूप में सी.ई.ओ. यू.वी.पी.एफ. उधम विद्या प्रसार फाउंडेशन, नई दिल्ली के प्रो. आशीष थोमरे व डॉ. अवधेश कुमार रहे। 

प्रो दीपक बाबू ने अपने संबोधन में कहा कि समसामयिक परिवेश में उद्यमिता में नवाचार महत्वपूर्ण है,आज के वैश्विक समाज में उद्यमिता में नवाचार को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर में अपेक्षित वृद्धि की जा सकती है,

मुख्य वक्ता प्रो आशीष थोमरे ने  बताया कि नवाचार के माध्यम से उद्यमी कैसे बने ,और कहा कि कैसे हम अपने दैनिक जीवन की उपयोग की चीजों को बनाकर उद्यमी बन सकती है,

विशिष्ट वक्ता डॉ अवधेश कुमार ने  छात्राओं को संबोधित करते हुए रोजगार के नए अवसर के सृजन का तरीको के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया,और कहा की सरकार रोजगार के नए अवसरों की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है,

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नूतन यादव एवं डॉ. सुहासिनी सिंह द्वारा किया गया।  आज के एक दिवसीय सेमिनार की संयोजक डॉ. सुहासिनी सिंह, सहसंयोजक डॉ. रुचि श्रीवास्तव, आयोजन सचिव डॉ. रघुवर  पाण्डेय एवं डॉ. नूतन यादव रहीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. सीमा सिंह , डॉ सुधा त्रिपाठी डॉ वीना सिंह,डॉ. स्मिता सिंह, कु. प्रियंका सिंह , डॉ. संतोष यदुवंशी, डॉ.  प्रियंका मिश्रा, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव एवं डॉ. कमलेश पाण्डेय दुर्गेश गुप्ता,गिरिजानंद राव,अरुण मणि त्रिपाठी के साथ समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad