अलीगढ़ में एसपी सिटी और ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता करने वाले भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सहित पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अनुसूचित वर्ग के मंडल अध्यक्ष राकेश शहाय पर एसपी सिटी और ट्रैफिक पुलिस के साथ अभद्रता का आरोप था,जिसके चलते राकेश सहाय पर थाना देहली गेट और बन्नादेवी में धारा 323,353, 427,504, 7CLA सहित 147 में सात मुकदमा दर्ज है,पुलिस का आरोप है कि राकेश सहाय अपने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ देर रात थाना बन्नादेवी पर पहुंचे जहां थाना परिसर में पड़ी सभी कुर्सियों को घेर लिया और उन पर बैठ गए इसके बाद भाजपा नेता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिसकर्मियों को गाली गलौच करने लगे जब पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, वहीं भाजपा नेता वैभव गौतम का कहना है कि पुलिस के द्वारा कल नुमाइश देखने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और उसके परिवार के लोगों के साथ अभद्रता की थी इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोक हुई थी जिसमें पुलिस ने नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ बन्नादेवी राकेश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार करने वाले वांछित चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है कुछ लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है ऐसा कहीं भी प्रतीत नहीं होता है उनकी गिरफ्तारी की गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।